Sunday, February 5, 2012

बेघर लोगों के लिए बना रैन बसेरा

हावड़ा, कार्यालय संवाददाता : हावड़ा नगर निगम ने बेघर लोगों को आश्रय देने के लिए बांधा घाट के समीप किशन लाल बर्मन रोड इलाके में भवन का निर्माण कराया है। इसके लिए राज्य के महिला व बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से 19 लाख 82 हजार रूपए प्रदान किए गए थे। हावड़ा नगर निगम की मेयर ममता जायसवाल ने शुक्रवार को इस दो तल्ले भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक अशोक घोष, नगर निगम आयुक्त नीलांजन चटर्जी, उप मेयर कावेरी मैत्र, विरोधी दल के नेता अरूण राय चौधरी, मेयर परिषद सदस्य सुप्रिया घोष, असिस्टेंट इंजीनियर पीके भंज, वाई शर्मा, पृथ्वीश राय, पर्सनल आफिसर सोमनाथ दास, स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुभाशीष सरकार इंजीनिरिंग एडवाइजर देव प्रसाद दत्ता, शिक्षा अधिकारी सुप्रिया हाटुआ तथा गैर सरकारी संस्था सीड के सहायक सचिव किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे। हावड़ा नगर निगम क्षेत्र का यह दूसरा रैन बसेरा है जिसके संचालन का जिम्मा सीड को दिया गया है। निगम इलाके में इस तरह का पहला भवन 28 नंबर वार्ड निर्मित किया गया था। मेयर ने बताया कि जगह सुनिश्चित होने के बाद तीसरे रैन बसेरा के निर्माण पर विचार किया जाएगा। गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को शहर के बेघर लोगों के आश्रय की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। इस आदेश के अनुसार राज्य सरकार की ओर से शहर में शेल्टर बनाए जा रहे हैं। छात्र को थप्पड़ जड़ बेहोश करने वाला शिक्षक गिरफ्तार कोलकाता : सिंथी इलाके के रामकृष्ण संघ विद्यामंदिर विद्यालय में क्लास चलने के दौरान 9वीं कक्षा के छात्र निलांजन चक्रवर्ती को थप्पड़ जड़ने की घटना में उसकी मां मिठू चक्रवर्ती की शिकायत पर आरोपी शिक्षक शुकांतो राय को शुक्रवार सुबह उसके घर से सिंथी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे सियालदह कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद गरूवार रात को उसकी मां मिठू चक्रवर्ती ने अभियुक्त शिक्षक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि शिक्षक द्वारा की गई पिटाई से एक छात्र के बेहोश हो जाने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया था। छात्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पढ़ नहीं पाने की वजह से शिक्षक ने कक्षा आठ के एक छात्र को स्केल से सिर पर मार बैठा, जिससे वह अचेत होकर क्लास में ही गिर पड़ा।

2 comments: