तेरी यादो के सफ़र में /
अब ज़िन्दगी गुजारनी हैं मुझे //
तेरी बाहों के भवर में /
अब सोना हैं मुझे //
तेरी काली नयन से /
वो तिरछी से नज़रे //
वो होठों का खिलना /
तेरी यादो के सफ़र में //
अच्छा किया तुमने /
मेनका बनकर लुट लिया //
दिल मेरा तोड़कर/
अब ज़िन्दगी गुजारनी हैं मुझे //
तेरी बाहों के भवर में /
अब सोना हैं मुझे //
तेरी काली नयन से /
वो तिरछी से नज़रे //
वो होठों का खिलना /
तेरी यादो के सफ़र में //
अच्छा किया तुमने /
मेनका बनकर लुट लिया //
दिल मेरा तोड़कर/
तुमे मुझे मजबूर किया //
काश मैं छलिया होता तो /
मैं कभी न लुटता //
लुट लिया तो तुमने ऐसा /
ज़िन्दगी मैं बचा ना कुछ //
अब क्या बताऊ तुझे /
दिल के हाथो मजबूर हूँ //
तेरी यादो के सफ़र में /
ज़िन्दगी गुजारनी हैं मुझे //
काश मैं छलिया होता तो /
मैं कभी न लुटता //
लुट लिया तो तुमने ऐसा /
ज़िन्दगी मैं बचा ना कुछ //
अब क्या बताऊ तुझे /
दिल के हाथो मजबूर हूँ //
तेरी यादो के सफ़र में /
ज़िन्दगी गुजारनी हैं मुझे //
No comments:
Post a Comment