Sunday, May 22, 2011

भारत माँ के वीर जवानों

भारत माँ के वीर जवानों
अपने पथ पे चला करो 
नहीं हटना तुम कभी 
चाहे तुम पर आंच भी आये 
रास्ते में तूफान भी आये 
तुमने उसको शांत किया हैं 
विश्व बंधुत्व का हाथ बढाकर 
तुमने जन कल्याण किया हैं 
 भारत माँ के वीर जवानों 
तुम्हारी सदा जयकार हो 
जय हिंद जय हिंद जय हिंद

No comments:

Post a Comment