हाय रे राजनीति हाल कहो अपना
संसद में चोरो उचक्कों का डेरा हैं
तस्कर लुटेरो ने संसद को घेरा हैं
संसद में घटती हैं नित्य नयी घटना
हाय रे राजनीती हाल कहो अपना
रोज़ लोग देखते हैं बैठे संसद में
लम्बी कतारों के तैर रहे नारों पर
अपने स्वार्थ के खातिर वो देते हैं धरना
हाय रे राजनीति हाल कहो अपना
संसद में सांसद तो मस्त हुआ मौल्ला हैं
ज़नता बेचारो का बुझ रहा हौल्ला हैं
देखो ज़नता का गठरी बना लादना
हाय रे राजनीति हाल कहो अपना
संसद ग्रिह का अपना वसूल हैं
ज़न लोक पल बिल पास करने के
पहले ही संसद हाउस फुल हैं संसद में चोरो उचक्कों का डेरा हैं
तस्कर लुटेरो ने संसद को घेरा हैं
संसद में घटती हैं नित्य नयी घटना
हाय रे राजनीती हाल कहो अपना
रोज़ लोग देखते हैं बैठे संसद में
लम्बी कतारों के तैर रहे नारों पर
अपने स्वार्थ के खातिर वो देते हैं धरना
हाय रे राजनीति हाल कहो अपना
संसद में सांसद तो मस्त हुआ मौल्ला हैं
ज़नता बेचारो का बुझ रहा हौल्ला हैं
देखो ज़नता का गठरी बना लादना
हाय रे राजनीति हाल कहो अपना
संसद ग्रिह का अपना वसूल हैं
ज़न लोक पल बिल पास करने के
छोटे छोटे दलों के लग रहे नारे हैं
पांच करोण दे दो वोट तुम्हारे हैं
सांसदों के कारण संसद बदनाम हैं
घोटाला कर कर के देश का बुरा हाल हैं
सांसदों के कारण राजनीती बदनाम हैं
घोटाला करना उनका पुस्तैनी काम हैं
ज़नता हैं मुश्किल में वोट दे दे कर
सांसद हैं मस्ती में चोरी कर के कर
एक तरफ संसद में चोरो की फौज हैं
घोटाला कर कर के मिनिस्टरो की मौज हैं
संसद में न आना बात अनमोल हैं
चर्चा न करना उनका यही गोल हैं
संसद के कानून का पढाई बड़ा घोर हैं
सांसदों का पार्टियों का नाता बड़ा जोर हैं
सांसदों का काम हैं मौज करना
हमारा काम हो गया जानता को हैं मारना
भारत में गीध्ह की संख्या बढ़ी आधा हैं
अब सांसदों की संख्या उनसे ज्यादा हैं
जानता के काम पे देते हैं धरना
जनता के काम नहीं होने देना हैं
अभी हमें समय दो चोरी हमें हैं करना
राजनीती चर्चार्ये पकड़ रही जोर हैं
संसद में मार धाड़ बिधान सभा में शोर हैं
जेठ की दुपहरी में ज़नता जब जलता हैं
ए सी की हवा तब भी सड़को पर बहता हैं
सफ़ेद चोरो की देख लो अब नहीं हैं संसद में लाना
ऐसा ही फैशन हैं ऐसा ही ज़माना
No comments:
Post a Comment