ये भींगी सी पलके
ये बीते हुए रात दिन ,
रहता हु तेरे याद में
खोये खोये रात दिन ,
अब क्या बताऊ,तुम बिन
अब छीन गयी मेरी नींद,
नींद में शमा गयी हो
क्या करे तुम बिन,
तुम बिन मुझे चैन कहा
बैचैन करती रात दिन,
खोया रहता हु तेरे यादो में
हम तो तुम बिन,
तुम बिन से तो दुनिया सारी
अब बन गयी अधूरी,
मेरी दुनिया खो गयी हैं
अब आ जाओ ज़रूरी,
अब तो मैं न रह सकूँगा
चोट लगी हैं भारी,
आ जाओ अब बाहों में
मैं तुम हैं प्यारी,
ये बीते हुए रात दिन ,
रहता हु तेरे याद में
खोये खोये रात दिन ,
अब क्या बताऊ,तुम बिन
अब छीन गयी मेरी नींद,
नींद में शमा गयी हो
क्या करे तुम बिन,
तुम बिन मुझे चैन कहा
बैचैन करती रात दिन,
खोया रहता हु तेरे यादो में
हम तो तुम बिन,
तुम बिन से तो दुनिया सारी
अब बन गयी अधूरी,
मेरी दुनिया खो गयी हैं
अब आ जाओ ज़रूरी,
अब तो मैं न रह सकूँगा
चोट लगी हैं भारी,
आ जाओ अब बाहों में
मैं तुम हैं प्यारी,
No comments:
Post a Comment