तुझे भुलाने की कोशिश में
मैं खुद को भूल गया हूँ //
तुझे मिलाने की कोशिश में
मैं खुद बिछड़ गया हूँ//
क्या खता हुयी हैं हमसे
क्यों मुझे तड़पाती हो तुम//
मर जाउँगा एक दिन
तुझे मिलने की कोशिश में //
मैंने तुझे प्यार किया
अपना तुझे समझ कर //
क्या खता हुयी हैं हमसे
तुमने मुझे बिसरा दिया //
ये सोच सोच के रात दिन
आँखें भर आती हैं मेरी //
सोचता हु मैं तुझे
अपनो से भी बढ़कर चाहा //
पर क्या तुम ऐसे निकलोगी
मैं सपने में भी नहीं सोचा //
तुमने मुझे बर्बाद कर दिया
ये मेरी हसती खेलती ज़िन्दगी //
तेरे नाम पे मर जाऊंगा
एक दिन मुस्कुराते हुए //
मैं खुद को भूल गया हूँ //
तुझे मिलाने की कोशिश में
मैं खुद बिछड़ गया हूँ//
क्या खता हुयी हैं हमसे
क्यों मुझे तड़पाती हो तुम//
मर जाउँगा एक दिन
तुझे मिलने की कोशिश में //
मैंने तुझे प्यार किया
अपना तुझे समझ कर //
क्या खता हुयी हैं हमसे
तुमने मुझे बिसरा दिया //
ये सोच सोच के रात दिन
आँखें भर आती हैं मेरी //
सोचता हु मैं तुझे
अपनो से भी बढ़कर चाहा //
पर क्या तुम ऐसे निकलोगी
मैं सपने में भी नहीं सोचा //
तुमने मुझे बर्बाद कर दिया
ये मेरी हसती खेलती ज़िन्दगी //
तेरे नाम पे मर जाऊंगा
एक दिन मुस्कुराते हुए //
bhai kamal ho?
ReplyDelete