Thursday, December 22, 2011

अनोखी ट्रिक: बस हाथ मिलाएं और जान जाएं किससे मिलेगा आपको फायदा

अगर आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र में फायदा चाहिए तो आपके लिए ये ट्रिक बहुत काम की है इससे पता चलेगा कि कौन सा आदमी आपके लिए फायदेमंद है?

इसके लिए आपको बस किसी से भी हाथ मिलना होगा और आपको पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन फायदेमंद होगा और किससे आपको नुकसान हो सकता है।



जानिए तरकीब-



- जिन लोगों की हथेली सुखी और कड़क होती है। वे लोग किसी काम के नहीं होते। इन लोगों को जो भी सलाह दी जाती है। ये उसी तरह काम करने लगते हैं।



- कड़क हाथ वाले लोग दूसरों की बातों में बहुत जल्दी आ जाते हैं। ये अस्थिर स्वभाव के होते हैं।



- जिन लोगों के हाथ छोटे होते हैं ऐसे लोग आपके काम के हैं। ये लोग आपको पैसों से जूड़ा फायदा दे सकते है।



- जिनका हाथ बहुत ज्यादा ही कड़क होता है ऐसे लोग बुद्धिहीन होते हैं। दूसरों को दुखी देखकर बहुत खुश होते हैं। अक्सर ऐसे हाथ अपराधी लोगों के होते हैं। ऐसे व्यक्तियों का जीवन रुखा व कठोर होता है।



- जिन लोगों के  हाथ नरम और लालिमा लिए होते हैं ऐसे लोग आपके बिजनेस और कार्यक्षेत्र के लिए फायदा देने वाले होते हैं।



- कड़क और रूखे हाथ वाले लोग लव लाइफ में भी कठोर होते हैं। ऐसे लोग कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के भी होते हैं।

No comments:

Post a Comment