हस्त ज्योतिष के अनुसार अगर आपके हाथ में क्रॉस का निशान बन जाए तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ये निशान आपको सावधान होने का संकेत देता है। अगर आने वाले दिनों में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो आपके हाथ में अलग-अलग जगह पर क्रॉस के निशान बनेंगे।
जानें हाथ में किस जगह ये निशान क्या फल देता है
- अगर हाथ की मिडिल फिंगर के नीचे क्रॉस का निशान बना है तो लड़ाई-झगड़े होने का इशारा होता है।
- अगर रिंग फिंगर के नीचे वाले हिस्से पर ये निशान बनने लगा है तो समझ लेना चाहिए कि बदनामी का सामना करना पड़ेगा। ये निशान बिजनेस में आने वाली परेशानियों का संकेत भी देता है।
- अगर लिटिल फिंगर के नीचे वाले हिस्से पर ऐसा अशुभ निशान बनने लगे तो समझना चाहिए कि आपको आने वाले समय में मानसिक तनाव और परेशानियों से गुजरना पड़ेगा।
- अंगुठे के नीचे वाले हिस्से पर जिसको शुक्र पर्वत कहते हैं उस पर अगर क्रॉस का निशान बनने लग जाए तो समझना चाहिए कि आने वाले समय में लव लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment