Thursday, December 22, 2011

अगर टूटता तारा देखा तो क्या होगा? पैसा मिलेगा या होगा नुकसान खुद जानें

वैसे तो टूटता तारा देख आप खुश हो जाते हैं क्योंकि वो आपकी गुड विश पूरी करता हैं लेकिन आपको ये नहीं पता की उसका इशारा आपके पैसों की तरफ भी होता है। जी हां ज्योतिष के अनुसार टूटता तारा आपके पैसों की तरफ इशारा करता है।

ज्योतिष के अनुसार तारा टूटना यानि उल्का पात अशुभ होता है साथ ही शुभ भी होता है। जानें किस दिन क्या फल देता है टूटता तारा



सोमवार- अगर आपको सोमवार को कोई तारा टूटता देखें तो अपने काम को लेकर सावधान हो जाएं नहीं तो पैसों से संबंधित आपका कोई काम बिगड़ सकता है।



मंगलवार- पैसों से संबंधित काम में विवाद होने के योग बनेंगे।



बुधवार- बिजनेस में फायदा होगा। पैसों से संबंधित बड़े निर्णय लें।



गुरुवार- गुरुवार को टूटता तारा आपको पैसो से संबंधित कुछ खास फायदा तो नहीं देगा। लेकिन इसका नुकसान भी नहीं होगा।



शुक्रवार- अगर आपको शुक्रवार को कोई टूटता तारा दिखता है तो समझ लें अचानक पैसा मिलने वाला है।



शनिवार- इस दिन टूटता तारा देखें तो आपको बिजनेस में नए लोगों से पैसा मिलेगा।



रविवार- इस दिन टूटता तारा देखें तो पैसों का नुकसान हो सकता है। पैसों से संबंधित जोखीम न लें

No comments:

Post a Comment