यादे कितनी मन में मेरे /
वो मुझे मालूम हैं //
वो मुझे मालूम हैं //
यादे कितनी मन में तेरे /
वो तुझे मालूम हैं//
जिस दिल में बैठी हैं तू/
नभ में मंच खड़ा हैं //
जो जितनी दिल दूर से /
उतना ही वही बड़ा हैं //
उस दिल की सुन्दर मंदिर में /
तेरा लघुतम चेहरा हैं //
मेरी सांसे करती रहती हैं /
नित प्रिय का अभिनन्दन //
मेरे छोटे जीवन में /
देना न तृप्ति का कण //
रहने दो प्यासी आँखे को/
जो तुझे देखता रहे //
जो तुम्हारा हो सके /
करलो हमसे आज //
खिल उठे मुस्कान तुम्हारी/
मेरी चेहरा देख के आज //
हस उठे एक पल में नयन /
धुल गया होंठो का प्यास //
छा गया जीवन में प्यार /
प्यार अंगरायी की साथ //
No comments:
Post a Comment