Tuesday, June 21, 2011

तुझे देख कर मैं अब मैं चाँद भूल गया हूँ

तुझे देख कर मैं अब मैं चाँद भूल गया हूँ
तेरी रोशनी से अब मैं खिल ही गया हूँ
चाँद की रोशनी को अब मैं भूल ही गया हूँ
तेरी रोशनी से अब मैं खिल ही गया हूँ
अब मैं तेरी चाहतो का दीवाना बन गया हूँ
तेरी रोशनी से अब मैं खिल ही गया हूँ
ये तेरी आँखों का जादू तेरी काजल नशीली
तेरी होंठ अब मदहोश करे चाँद भूल गया हूँ
तेरी काले घने बालो में चाँद छुप जाता हैं
तेरी पायल के छनछन से मैं साज़ भूल गया हूँ
तुझे देख कर मैं चाँद भूल गया हूँ

No comments:

Post a Comment